प्रयागराज पहुंचने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का स्वागत करते कांग्रेस नेता।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (आईएमसीआर) की ओर से आयोजित संगोष्ठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि तेजी से फैल रही नफरत का असर संसद में दिखने लगा है। सत्ताधारी दल के सांसद द्वारा मुस्लिम सांसद को गाली देना शर्मनाक है। अगर हम संविधान की सर्वोच्चता को बरकरार नहीं रखेंगे तो देश का ताना बाना बिखर जाएगा।
करेली स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित संगोष्ठी में सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार पर भी निशाना लगाया। कार्यक्रम में आईएमसीआर के संगठन महासचिव डॉ. आजम बेग ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें आजादी दी थी जो अब खतरे में है। उन्होंने कहा कि अगर आज संविधान की सर्वोच्चता कायम नहीं रहेगी तो यह देश नहीं बचेगा। पूर्व सांसद और सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव सैयद अजीज पाशा ने कहा कि इस वक्त देश में डर का माहौल है और लोग डर के माहौल में आजादी के साथ नहीं रह सकते।
इस अवसर पर एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नसीम सिद्दीकी ने कहा कि अब समय आ गया है कि आप आईएमसीआर से जुड़ें। इस संगठन को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद इरम रब्बानी ने कहा कि प्रयागराज एक ऐतिहासिक शहर है, जहां देश के सभी महत्वपूर्ण आंदोलनों को नींव मिली है।
संगोष्ठी को विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक दलों के नेताओं एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं बब्बन दुबे, आम आदमी पार्टी के इशरत जमील, वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद हसनैन, सत्य भाव मिश्रा, कमरुल हसन सिद्दीकी, इरशाद उल्ला, अब्दुल कलाम आजाद आदि मौजूद रहे।