मुरादाबाद रेलवे स्टेशन
– फोटो : संवाद
विस्तार
जीआरपी क्षेत्र मुरादाबाद के अंतर्गत ट्रेनों में गहने चोरी होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले डेढ़ माह करीब चार तोला सोना और लाखों रुपये कैश चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी एफआईआर मुरादाबाद जीआरपी थाने में दर्ज है। इनके साथ पुराने कई मामलों में भी आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं।
कई ऐसे मामले हैं जिनमें ट्रेन के एसी कोच में केबिन खोलकर यात्रियों के बैग काटकर चोरी की गई है। ज्यादातर घटनाएं रात में यात्रियों के सोने के बाद होती हैं। एक मामले में ट्रेन के कोट अंटेडर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है।
झपकी लगते ही सामान चोरी हो जाने की घटनाओं पर अंकुश लागाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पिछले दिनों लखनऊ मेल में हुई 40 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा करने के बाद मुरादाबाद जीआरपी अब इन मामलों पर काम कर रही है लेकिन अब तक आरोपी पकड़ से दूर हैं।
केस-1
13 अगस्त को अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस में शाहगंज निवासी कृष्णा शंकर सफर कर रहे थे। वह ट्रेन एसी-3 कोच में थे। रात करीब 12 बजे उनकी आंख लग गई। आंख खुली तो देखा कि उनकी पत्नी की सोने की चेन, लॉकेट, मंगलसूत्र, पाजेब व 55 हजार रुपये बैग से चोरी हो चुके थे। कोच अटेंडर वहीं आसपास बार बार चक्कर लगा रहे थे। यात्री को उन पर शक हुआ तो दोनों के खिलाफ जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
केस-2
आट अगस्त को कौशल किशोर हिमगिरी एक्सप्रेस के एसी-3 कोच में सफर कर रहे थे। वह अंबाला से ट्रेन में बैठे थे। मुरादाबाद जीआरपी थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में यात्री को गले की चेन, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, एक चत्मन चोरी हो गए। जब चोरी हुई तो देर रात का समय था और वह सो रहे थे। मुरादाबाद पहुंचकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई।
केस-3
13 जुलाई को लखनऊ मेल एक्सप्रेस में मोहम्मद अशफाक अपनी पत्नी के साथ स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे। रात में दो लोग आकर उनका बैग खींचकर भागे और चलती ट्रेन से कूद गए। यह देख उनकी पत्नी बेहोश हो गईं। बैग में सोने का लॉकेट, चांदी की पायल व 15 हजार रुपये थे। उस समय ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन के पास थी।
केस-4
सात जुलाई को कोटा राजस्थान निवासी रिचा विजय अपने पति के साथ देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं। उनका रिजर्वेशन ट्रेन के एसी-3 कोच में था। सुबह चार बजे ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन के नजदीक थी। उसी समय किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में सोने के कुंडल, मोबाइल व नकदी थी। इस मामले में नौ अगस्त जीआरपी मुरादाबाद में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
चोरी के ज्यादातर मामले ऐसे हैं, जिनमें जब यात्री की आंख खुली तो वह मुरादाबाद स्टेशन के नजदीक थे। ऐसे मामलों में घटनास्थल मुरादाबाद क्षेत्र ही दर्ज हो गया। कुछ स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं के खुलासे भी किए गए हैं। हमारी टीम गहने चोरी के मामलों के खुलासे पर काम कर रही है। – देवी दयाल, सीओ जीआरपी