सावधान: शहर में सक्रिय है ऑटो गैंग, ऐसे बनाते हैं शिकार; युवक से लूट कर फेंका

सावधान: शहर में सक्रिय है ऑटो गैंग, ऐसे बनाते हैं शिकार; युवक से लूट कर फेंका



भगवान टॉकीज चौराहे पर खड़े ऑटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में ऑटो गैंग लगातार वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। मंगलवार और बुधवार के बाद अब बृहस्पतिवार को भी एक युवक को लूट लिया। बेहोश करके मोबाइल और रुपये झपटने के बाद उसे रास्ते में फेंककर भाग गए। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

अलीगढ़ निवासी मोहम्मद शान को अजमेर जाना था। वह बृहस्पतिवार को बस से आगरा आए। वाटरवर्क्स पर उतर गए। तभी एक ऑटो आया। वह बैठ गए। ऑटो में पहले से दो युवक थे। रास्ते में युवकों ने नशीला पदार्थ खिला दिया। इससे वो बेहोश हो गए। लूटपाट के बाद टैंक चौराहे पर फेंककर भाग गए। मोहम्मद शान को पड़ा देखकर एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश उससे एक हजार रुपये और मोबाइल लूटकर ले गए। मामले में पुलिस पीड़ित के पूरी तरह से होश में आने का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें – पोस्टमार्टम गृह पर बदल दीं लाशें: लापरवाह पर कार्रवाई नहीं, 48 घंटे बाद विष्णु का हुआ अंतिम संस्कार

तीन दिन में पांच वारदात

– मंगलवार रात को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रोहित कुमार को लूटा। रामबाग से ऑटो में बैठाकर बदमाश ले गए। एत्मादपुर में फेंककर भागे।

– तीन घंटे बाद फतेहाबाद निवासी पवन गुप्ता से लूट हुई। चार बदमाशों ने वाटरवर्क्स से ऑटो में बैठाकर मारपीट की। इसके बाद किले के पास फेंककर चले गए।

– बुधवार को किनारी बाजार स्थित डाक घर से रुपये लेकर आ रहे व्यापारी लोकेश गुप्ता की जेब से 90 हजार रुपये चोरी कर युवक भाग गया।

– शमसाबाद मार्ग पर महिला से 20 हजार रुपये लेकर बदमाश भाग गए। हालांकि महिला के 50 हजार बच गए थे। वह आरोपी फेंककर भाग गए थे।

– बृहस्पतिवार को अलीगढ़ के युवक से लूट हुई। उसे टैंक चौराहे पर फेंका

पुलिस सतर्क नहीं, फायदा उठा रहे बदमाश

बदमाश ऑटो चला रहे हैं। साथी सवारी बनकर बैठते हैं। ऐसे लोगों को फंसाया जाता है, जो अकेले होते हैं। दोपहर और रात के समय वारदात को अंजाम दिया जाता है। सड़कों पर पुलिस सक्रिय नहीं है। ऑटो चालकों का सत्यापन नहीं किया जाता है। उनको चेक नहीं किया जाता है। इससे बदमाश फायदा उठा रहे हैं। वारदात को अंजाम दे रहे हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *