सावन का चौथा सोमवार: आगरा से जयपुर हाईवे की ओर नहीं चलेंगे वाहन, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

सावन का चौथा सोमवार: आगरा से जयपुर हाईवे की ओर नहीं चलेंगे वाहन, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था



रूट डायवर्जन
– फोटो : फाइल

विस्तार


आगरा में सावन के चौथे सोमवार 28 अगस्त को पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर मेले के लिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि शाहगंज से जयपुर हाईवे की तरफ सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। शहर में भारी वाहनों की एंट्री भी नहीं होगी। 27 अगस्त को शाम 4 बजे से 28 अगस्त तक की रात मेला समाप्ति तक यातायात में परिवर्तन रहेगा। 27 अगस्त की रात नो एंट्री भी नहीं खुलेगी।

डायवर्जन

. हाथरस से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हाथरस पुलिस हाथरस और सादाबाद से डायवर्ट कर सिकंदराराऊ या मथुरा की ओर निकालेगी।

.फतेहाबाद रोड से वाहन इनर रिंग रोड होकर जाएंगे

. हाईवे एनएच-19 पर वाहन चलते रहेंगे। . फिरोजाबाद से जयपुर जाने वाले भारी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।

. अलीगढ़ और जलेसर एटा की तरफ से आने वाले वाहन खंदौली चौराहा से मुड़ी चौराहा होते हुए एत्मादपुर से एनएच-19 होकर जाएंगे।

.रामबाग चौराहा, शाहदरा चुंगी और टेढ़ी बगिया से हाथरस जाने वाले समस्त भारी वाहन रामबाग एनएच-19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।

. रामबाग चौराहा, शाहदरा चुंगी और टेढ़ी बगिया से जलेसर-एटा की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच-19 से टूंडला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

. ग्वालियर, जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से एनएच-19 कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।

.फतेहाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन शहर में न आकर इनर रिंग रोड से होकर जाएंगे।

. शमसाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा से इनर रिंग रोड होते हुए तोरा चौकी के सामने निकलकर जाएंगे।

.फतेहपुर सीकरी तरफ से कोई भी भारी वाहन पृथ्वीनाथ फाटक की तरफ नहीं आएंगे। उन वाहनों को पथौली नहर से डायवर्ट करके निकाला जाएगा।

अमरपुरा चौराहा से कोई भी भारी वाहन बोदला की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

.शहर के किसी भी प्रवेश मार्ग से कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।

. रामबाग चौराहा से एत्माद्दौला तिराहा से यमुना किनारा मार्ग होकर आगरा किला अमर सिंह गेट से तारघर चौराहा से क्लब चौराहा से मधुनगर चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक कांवड़ियों के मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

.पृथ्वीनाथ फाटक से भोगीपुरा चौराहे के बीच नो एंट्री

. वायु विहार से कोई भी चार पहिया वाहन पृथ्वीनाथ फाटक की ओर नहीं जाएगा, ये सभी वाहन अमरपुरा से बोदला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

. पृथ्वीनाथ फाटक से भोगीपुरा चौराहे के बीच समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

. तहसील तिराहे से कोई भी वाहन रुई की मंडी की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन पंचकुइयां मारुति स्टेट से बोदला चौराहा से अमरपुरा होकर जाएंगे।

. रामनगर की पुलिया चौराहा से शंकरगढ़ की पुलिया की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

.सीओडी तिराहे से कोई वाहन भोगीपुरा की तरफ नहीं जाएगा।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *