सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीएसी 24 बटालियन मुरादाबाद में तैनात सिपाही विपिन के खिलाफ बरेली की रहने वाली युवती ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि विपिन ने पांच साल तक उसे पत्नी की तरह साथ रखा। जब उसने शादी करने के लिए कहा तो उसे पीटकर भगा दिया।
बारादरी क्षेत्र की युवती ने कैंट थाना प्रभारी को बताया कि वह शादीशुदा और एक बच्चे की मां है। पति से अनबन के बाद अलग रहकर दूसरों के घर में घरेलू काम करती थी। सिरौली थाने के गिरधरपुर का निवासी विपिन वर्ष 2019 में उसके संपर्क में आया। वह 24 बटालियन पीएसी मुरादाबाद में सिपाही है। विपिन उसे घुमाने ले गया, फिर नशा देकर उसके साथ संबंध बनाए।
ये भी पढ़ें- शादीशुदा प्रेमिका की आपबीती: पति और बच्चे छोड़ प्रेमी संग गई…पांच साल पत्नी की तरह रही, फिर भी उसने न अपनाया