हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली के छिरका गांव में घर में पड़े मिले महिला के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं दुष्कर्म की आशंका को लेकर सैंपल ले जांच को भेजा गया है। हालांकि शव मिलने पर पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की बात कही थी।
इसकी पोस्टमार्टम के बाद पुष्टि हो गई। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। छिरका गांव में बुधवार रात गिंदीया (28) पत्नी कमलेश निषाद के घर में घुस एक अज्ञात युवक ने उसकी हत्या कर दी। गुरुवार सुबह किसी काम से घर गई पड़ोस की महिला ने शव देख इसकी सूचना परिजनों को दी।
मृतका घर में अपने दो बच्चों आकाश (6) व आनंद (4) के साथ रहती थी। पति राजकोट में मजदूरी करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हो गई है।
पुलिस बोली- जल्द करेंगे घटना का पर्दाफाश
वहीं पुलिस ने गांव के चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी का कहना है कि वह जल्द ही मामले के तह तक पहुंच कर घटना का पर्दाफाश करेंगे। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में गहनता से जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
घर के अंदर पड़ा मिला था शव
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव में एक महिला का घर के अंदर संदिग्ध हालात में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने की बात कही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। महिला घर में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति गुजरात के राजकोट में मजदूरी करता है।
ग्रामीणों में अवैध संबंधों की है चर्चा
गांव में घटना के पीछे अवैध संबंधों की चर्चा है। गिंदिया (28) अपने दो बच्चों आकाश (6) व आनंद (4) के साथ रहती थी। उसका गुरुवार को घर में संदिग्ध हालात में शव पड़ा मिला। घर में सामान देने गई पड़ोस की महिला ने शव देख पास में अलग रहे रहे मृतका के परिजनों व मोहल्ले वासियों का जानकारी दी।
गले में निशान और जीभ बाहर निकली थी
सूचना पर मौदहा पुलिस व सीओ ने मौके पर पहुंच घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। वहीं, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतका के देवर राजू ने बताया कि उसकी भाभी के गले में निशान बने थे और जीभ बाहर निकली थी। इससे प्रतीत हो रहा है कि हत्या की गई है।