सीएम योगी ने कहा: यूपी में 13 मेडिकल कॉलेज एक ही दिन में खोलकर रचेंगे इतिहास, अभी एक दिन में 11 का है रिकॉर्ड

सीएम योगी ने कहा: यूपी में 13 मेडिकल कॉलेज एक ही दिन में खोलकर रचेंगे इतिहास, अभी एक दिन में 11 का है रिकॉर्ड



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर सर्विलांस से इंसेफेलाइटिस नियंत्रित हुआ है। अन्य बीमारियों को भी उसी रणनीति पर नियंत्रित किया जाएगा। वह बुधवार को अपने सरकारी आवास पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं को और अधिक जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी तक 11 मेडिकल कॉलेज एक साथ शुरु करने का रिकॉर्ड तमिलनाडू का है। अब यूपी 13 मेडिकल कॉलेज को एक साथ शुरू करके यह रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। पीपीपी मॉडल के तहत खुलने वाले 16 जिलों में शामली, मऊ, महराजगंज और सम्भल में कार्य प्रारम्भ हो चुका है। बागपत, मैनपुरी, कासगंज, महोबा, हमीरपुर और हाथरस के लिए वायबिलिटी गैप फण्डिंग के तहत भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। शीघ्र ही सभी जगह कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश प्रतिबद्ध है। टीबी, कालाजार, फाइलेरिया तथा कुष्ठ रोग के नियंत्रण के लिए हर माह की 15 तारीख को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ‘एकीकृत निक्षय दिवस’ मनाया जा रहा है। प्रस्तावित ‘आयुष्मान भवः’ अभियान की सफलता के लिए राज्य में सभी जरूरी प्रयास करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक ‘आयुष्मान ग्राम’ वाला राज्य होगा।

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. मांडविया ने कहा कि प्रदेश में रोगों की स्थिति की जानकारी तथा रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार ने यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल के रूप में एक अभिनव प्रयोग किया है। भारत सरकार सितंबर माह से ‘आयुष्मान भवः’ अभियान प्रारम्भ कर रही है। इसके तहत ‘आपके द्वार आयुष्मान 3.0’ कार्यक्रम होगा। जो गांव पूरी तरह संतृप्त हो जाएगा, उसे ‘आयुष्मान ग्राम’ घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंदौली में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के लिए भारत सरकार ने 16.81 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। 

वाराणसी में शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय/जिला चिकित्सालय में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित करने के लिए 215.62 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार सहित केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *