सीतलवाड़ मामला: जेएनयू वीसी ने न्यायपालिका पर बोला हमला, कहा- क्या हमारे लिए भी रात में अदालत खोलेंगे CJI

सीतलवाड़ मामला: जेएनयू वीसी ने न्यायपालिका पर बोला हमला, कहा- क्या हमारे लिए भी रात में अदालत खोलेंगे CJI



VC Santishree Dhulipudi Pandit
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट हमारे साथ भी वैसा व्यवहार करेगा, जैसा उसने शनिवार रात तीस्ता सीतलवाड़ को राहत देने के लिए किया था। जेएनयू कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित रविवार को पुणे पहुंची थीं। यहां उन्होंने एक मराठी पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वामपंथी परिस्थितिकी तंत्र अब भी मौजूद है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने तीस्ता सीतलवाड़ को जमानत देने के लिए शनिवार रात अदालत खोली थी। क्या हमारे लिए भी ऐसा होगा।

मुझमें संस्कार संघ से मिले

कुलपति ने कहा कि राजनीतिक सत्ता बरकरार रखने के लिए आपको कथात्मक शक्ति की आवश्यकता है। और जब तक हम इसे हासिल नहीं कर लेते, हम एक दिशाहीन जहाज की तरह रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं बचपन में बाल सेविका थी, आरएसएस के संगठन से ही मुझमें ऐसे संस्कार फलित हुए। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं आरएसएस से जुड़ी हूं और मुझे गर्व है कि मैं एक सेविका हूं। मुझे बिल्कुल संकोच नहीं है कि मैं हिंदू हूं। उन्होंने इस पर जोर देते हुए दोबारा कहा कि मैं गर्व से कहती हूं कि मैं हिंदू हूं। दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। 

राष्ट्रीय ध्वज और पीएम मोदी की तस्वीर परिसर में स्थापित की

कुलपति शांतिश्री ने कहा कि वामपंथ और आरएसएस की विचारधाराएं अलग-अलग हैं। 2014 के बाद से दोनों विचारधाराओं के बीच एक बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज और पीएम मोदी की तस्वीर लगाने का फैसला किया तो इसका विरोध किया गया तो उनसे मैंने कहा कि जब करदाताओं के पैसों से परिसर में मुफ्त खाना का आंनद लेते हो तो तिरंगे और पीएम मोदी की तस्वीर के साथ झुकना चाहिए। मैंने उनसे कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं। वह किसी पार्टी के नहीं है। आज एक साल से अधिक समय बीत चुका है किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैंने बख्तियारपुर में नालांदा विश्वविद्यालया का भी दौरा किया था। बख्तियारपुर का नाम बदलना चाहिए। 








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *