सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पबजी गेम के जरिए दोस्ती कर पाकिस्तान से भारत आ गई सीमा हैदर की तरह का ही मामला गोरखपुर में भी सामने आया है। यहां फ्री फायर गेम के जरिए युवती की युवक से दोस्ती हो गई। वह भी इतनी गहरी कि 30 जुलाई को वह घर छोड़कर फरार हो गई है।
परिजनों ने ऑनलाइन वाले दोस्त पर उसे साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए पीपीगंज थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है। मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की कॉल आई थी। वह मुसीबत में थी। रोते हुए कह रही थी कि मां मुझे बचा लो, वरना मुकेश और रंजन कुछ भी गलत कर सकते हैं..।
पीपीगंज इलाके की रहने वाली युवती की मां का कहना है कि 30 जुलाई को उसकी 20 वर्षीय बेटी कपड़ा वापस करने की बात कहकर बाजार के लिए घर से निकली थी। लेकिन लौटी नहीं। खोजबीन करने पर पता चला कि बेटी का ऑनलाइन वाला दोस्त रंजन कुमार उसे बहला कर भगा ले गया।
इसे भी पढ़ें: गंजेपन से परेशान हैं तो गोरखपुर एम्स जाइए, बाल लगवाइए