सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के मोहद्दीपुर में एटीएम में कार्ड फंसाकर अपने मोबाइल नंबर के जरिए जालसाजी करने वालों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब एम्स इलाके के नंदानगर में एसबीआई की एटीएम खोलकर नकदी उड़ा लेने की घटना सामने आ गई है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस तरह से एटीएम को खोलकर नकदी निकाली गई है, ऐसा कोई एक्सपर्ट ही कर सकता है। ऐसे में कैश डालने वाली संस्था के ही एक पूर्व कर्मचारी पर शक गहरा गया है। वह सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है।
हालांकि यह घटना छह अगस्त की है, लेकिन कई ग्राहकों के कैश न निकलने की शिकायत के बाद जांच में मामला अब सामने आया है। हैरानी वाली बात यह है कि वारदात के दौरान न तो एटीएम टूटा, न कोई शोर सुना गया और रुपये गायब हो गए। एटीएम से कितनी रकम गायब की गई है, इसकी जांच-पड़ताल जारी है। फिलहाल एम्स पुलिस चोरी और रुपये हड़पने का केस दर्ज कर साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले को सुलझाने में जुटी है।