सी-295
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
देश को स्पेन से मिला पहला एयरबस द्वारा निर्मित सी-295 विमान न सिर्फ संकटमोचन बनकर आपदा के समय भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाएगा, बल्कि औद्योगिक इकाइयों में युवाओं के लिए रोजगार भी सृजित होंगे। योजना के तहत विमान के 14 हजार कलपुर्जों का उत्पादन देश में ही होगा। हर साल देश में विमान के साढ़े तीन हजार पुर्जे तैयार होंगे।