युवक ने आत्महत्या की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दस साल से पत्नी की बेरुखी झेल रहे बरेली के संजय नगर निवासी युवक ने मारपीट अभद्रता से आहत होकर रविवार रात घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने पत्नी व उसके घरवालों को ही मौत का जिम्मेदार बताया।
विक्की उर्फ विनय (30) पल्लेदारी करके गुजारा करता था। पड़ोस की ही युवती से उसने दस साल पहले प्रेमविवाह व कोर्टमैरिज की थी। दंपती का आठ साल का बेटा ओम है। रविवार आधी रात में विक्की ने छत के कमरे में पत्नी की चुनरी से फंदा लगाकर जान दे दी।
रात के अंतिम पहर परिवार की सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को शव के पास सुसाइड नोट और कमरे से शराब का क्वार्टर मिला। पोस्टमार्टम हाउस पर विक्की के भाई कपिल ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद ही पत्नी तलाक मांगने लगी थी।
इससे विक्की तनाव में रहता था। बताया कि कुछ दिन पहले झगड़े के बाद विक्की की पत्नी बारादरी थाने में पति व उनके खिलाफ तहरीर देकर मायके में रह रही थीं। रविवार शाम विक्की उन्हें बुलाने गया तो वह नहीं आईं। आरोप है कि विक्की से उसके साले ने गालीगलौज कर दी और घर से निकाल दिया।