सेंट्रल बैंक
– फोटो : Central Bank
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के नौरंगाबाद इलाके की सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा में हुए गबन में सरेंडर कर जेल गए बैंक मैनेजर के सहयोगी आरोपी सौरभ गुप्ता का दो दिन का रिमांड पुलिस को मिल गया है। पुलिस उसे मंगलवार सुबह दस बजे से बृहस्पतिवार सुबह दस बजे तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
बता दें कि 21 अप्रैल को हुए गबन के मामले में बैंक मैनेजर अमरजीत व सहयोगी सौरभ गुप्ता आरोपी बने। इस मामले में अब तक 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिसमें पुलिस आरोपियों को लगातार तलाश रही थी। इसी बीच सौरभ गुप्ता कोर्ट में हाजिर हो गया। अब उसे तीन मुकदमों में रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया गया।
सीओ तृतीय के अनुसार सौरभ का दो दिन का रिमांड मंजूर हुआ है। जिससे गबन के संबंध में पूछताछ होगी। अमरजीत की जानकारी की जाएगी। साथ में उससे पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार की जा रही है। उसी सूची के अनुसार उससे तमाम जानकारियां की जाएंगी।