kannauj rape and murder case
– फोटो : अमर उजाला
कन्नौज जिले में दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या के मामले से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में एक युवक छात्रा को धमकी देते हुए कह रहा है कि अगर उसने शादी की तो सेहरा सजेगा या फिर जनाजा उठेगा। युवक छात्रा के होने वाले शौहर का जनाजा निकालने की बात कह रहा है।
पुलिस वायरल ऑडियो क्लिप की जांच कर रही है। हालांकि अमर उजाला वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीए की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया था। उसकी शादी तय हो चुकी थी । गांव के कुछ युवक उसे परेशान कर रहे थे।
छात्रा की हत्या के बाद एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इसमें आवाज उसी छात्रा और आरोपी युवक की है। इसमें युवक धमकी देते हुए कह रहा है कि मेरी इच्छा है कि चाहे शादी अपनी पसंद के लड़के से करो, लेकिन उस लड़के से शादी न करो।