पानी में डूबने से मौत
– फोटो : सांकेतिक
विस्तार
यूपी के सोनभद्र जिले के किरबिल गांव में एक बालक की बंधी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। वह जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान मां के साथ स्नान करने गया था। पुलिस ने शनिवार को पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव निवासी रामकेवल प्रजापति का पुत्र कृष्णानंद (8) शुक्रवार को जीवित्पुत्रिका व्रत पर मां के साथ तालाब के किनारे गया था। वहां मां-बेटे नहाने लगे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। मां को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन बच्चे को थोड़ी देर में पानी से बाहर निकाला गया।
परिजन उसे लेकर देर शाम म्योरपुर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एसआई उमाशंकर सिंह ने शनिवार को शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।