कनाडा में मैडल जीतने के बाद तिरंगा के साथ खड़ी खिलाड़ी सोनम।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कनाडा के विनितिक शहर में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में पांच दिन पहले पांच मीटर 85 सेंटीमीटर लंबी छलांग लगाकर सिल्वर जीतने वाली अमरोहा की बेटी सोनम ने एक बार फिर इतिहार रच दिया है। सोनम ने ट्रिपल जंप में 13 मीटर 32 सेंटीमीटर की छलांग लगाकर गोल्ड जीता है। बेटी की कामयाबी पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। त्रिस्तरीय और लंबी कूद की खिलाड़ी सोनम 28 जुलाई से छह अगस्त तक कनाडा के विनितिक शहर में होने वाले वर्ल्ड पुलिस गेम्स में शामिल हुईं। वर्ल्ड पुलिस गेम्स में प्रतिभाग करने का यह उनका दूसरा मौका था।
उनका एकमात्र लक्ष्य इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण पदक लाना था। कोच रोहित गुप्ता ने अमर उजाला से बातचीत करते हुए बताया कि सोनम ने पांच दिन पहले कनाडा में 5 मीटर 85 सेंटीमीटर लंबी छलांग लगाई थी।
वह सोना जीतने में केवल 18 सेंटीमीटर पीछे रह गई थीं, लेकिन छह अगस्त को होने वाली ट्रिपल जंप में सोनम देश के लिए गोल्ड लेकर आएंगी ऐसी पूरी उम्मीद और विश्वास था। सोनम ने यह कर दिखाया।
उन्होंने बताया कि ट्रिपल जंप (त्रिकूद) में सोनम ने 13 मीटर 32 सेंटीमीटर लंबी छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। सोनम ने हांगकांग और साउथ कोरिया कि खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है।
चीन में हुए गेम्स में भी सोनम ने जीता था एक स्वर्ण और एक रजत
रजबपुर के गांव मोहम्मदपुर के किसान राजवीर सिंह की बेटी सोनम सीआइएसएफ दिल्ली में हेड कांस्टेबल हैं। वह एथलीट भी हैं। वर्ष 2019 में चीन में हुए गेम्स में भी सोनम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक देश को दिलाया था। इतना ही नहीं मार्च 2023 में सोनम ने 71वीं आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था।
इसी वर्ष सोनम को देश के पुलिस विभाग की सर्वोत्तम खिलाड़ी भी चुना गया था। इससे पहले उनका एशियन गेम्स में चयन नहीं हो सकता था। वह ट्रायल में तीन सेमी से पिछड़ गई थीं। सोनम को एशियन गेम्स खेलने का मलाल रहा था।