फिल्म देखने के बाद सौरव इसकी जमकर तारीफ की। दरअसल, हाल ही में सौरव सिनेमाघर में यह फिल्म देखने पहुंचे थे। इस दौरान जब एक प्रशंसक ने उन्हें फिल्म के बारे में पूछा तो पूर्व क्रिकेटर ने बंगाली में उत्तर देते हुए ‘दारुण’ कहा। इसका अर्थ उत्कृष्ट होता है। ट्विटर पर इस प्रशंसक ने थिएटर की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि गांगुली कोलकाता के रहने वाले हैं और फिल्म में एक प्रमुख बंगाली तत्व भी है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया रानी चटर्जी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।
Ranveer-Deepika: रणवीर के फोटो वाली जैकेट पहने हुए दिखीं दीपिका पादुकोण, पति के साथ में देखी ‘आरआरकेपीके’
बता दें कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो करण जौहर द्वारा निर्देशित और इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय द्वारा लिखित है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा किया गया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।