बहनों ने मुस्लिम भाइयों को बांधी राखी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उसने अपनी सुरक्षा का वचन लिया। भाइयों ने बहनों को रक्षा करने का वचन देकर उन्हें उपहार दिए। कई बहनें ऐसी भी हैं, जिन्होंने रक्षाबंधन पर मुस्लिम भाइयों को राखी बांधी और भाइयों ने भी अपनी बहन के सम्मान के साथ ही उनकी रक्षा का वचन दिया।
शहर में मोहल्ला अंटा निवासी सपा नेता हसीन बासित को उनकी मुंहबोली हिंदू बहन श्वेता पांडेय ने राखी बांधी। हसीन ने बताया कि श्वेता के भाई प्रशांत पांडेय उनके घनिष्ठ मित्र हैं। पिछले पांच वर्षों से बहन श्वेता उनको राखी बांधने आती हैं और वह भी उसको उपहार के साथ रक्षा का वचन देते हैं।
इसी तरह से व्यापारी नेता सलाहुद्दीन व उनके भाई सैफ अख्तर को कनिष्का गुप्ता राखी बांधती हैं। कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक इमरान सईद को कलावती पिछले कई सालों से राखी बांधती चली आ रहीं हैं। कलावती इसी विद्यालय में रसोइया के पद पर तैनात हैं। इमरान बताते हैं कि बहन कलावती का हमारे परिवार से बहुत लगाव है। बच्चे भी अपनी बुआ के घर आने का इंतजार करते हैं।