एक तरफ जायरीन, दूसरी तरफ शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु
– फोटो : मनप्रीत सिंह
विस्तार
बरेली में उर्स-ए-रजवी के पहले दूल्हे मियां मजार के पास रविवार दोपहर चार बजे अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब उर्स में शामिल होने जायरीन का एक जत्था और गंगा महारानी शोभायात्रा में शामिल लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस और आरएएफ के जवानों ने मानव दीवार बनाकर दोनों जत्थों में शामिल लोगों को गुजारा ताकि सौहार्द बरकरार रहे।
दरअसल भोजीपुरा के रम्पुरा से उर्स ए आला हजरत में शामिल होने जायरीन का एक जत्था नैनीताल रोड से अचानक आ गया। इधर, गंगा महारानी शोभायात्रा में पीछे रह गया एक जत्था जसौली दिशा से आ गया। सड़क की एक लेन आम वाहनों के लिए थी जिस पर पहले से जाम लगा था। ऐसे में एक ही लेन पर दोनों जत्थे आमने-सामने आने से पुलिसकर्मियों की सांस अटक गईं। दोनों ही ओर से युवा जोशीले धार्मिक नारे लगा रहे थे।