स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिगरा थाना क्षेत्र के छोटी गैबी में मंगलवार की दोपहर तीसरी मंजिल की छत से गिरे मार्बल के टुकड़े से कक्षा छह की छात्रा कोमल घायल हो गई। बंदर के उछलकूद के दौरान छत पर रखा पत्थर छात्रा के सिर पर गिरा। छात्रा को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के भदोहवा कला निवासी संतोष जायसवाल सिगरा क्षेत्र स्थित होटल में मैनेजर हैं। सिगरा थाना क्षेत्र के छोटी गैबी में किराये के मकान में सपरिवार रहते हैं। संतोष की बेटी कोमल जायसवाल सिद्धगिरी बाग स्थित भारतीय शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। दोपहर में वह स्कूल गई तो पता चला कि छुट्टी है। दोपहर एक बजे वह पैदल ही घर लौटने लगी। घर से सौ मीटर पहले ही तीन मंजिला मकान के पास से जैसे ही वह गुजरी कि अचानक छत से मार्बल का टुकड़ा छात्रा के सिर पर गिर गया। जानकारी पाकर पहुंचे परिजन आसपास के लोगों की मदद से कोमल को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
पिता संतोष जायसवाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम सिगरा पुलिस भी हरकत में आई। पहले तो सिगरा पुलिस को घटना की जानकारी नहीं थी। बाद में पीड़ित परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया।