वृंदावन मार्ग का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में भी गोवा और उत्तराखंड की तर्ज पर बाइक वोटिंग की सुविधा धर्म सैलानियों को अब मिलने लगी है। बिना सरकारी मदद एवं नामचीन कंपनी के सहयोग के स्थानीय लोगों ने स्टार्टअप शुरू किया है। रमणरेती क्षेत्र स्थित चार दुकानदारों ने यह सुविधा शुरू की है।
वृंदावन में देश-विदेश से लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी जरूरतों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने स्टार्टअप शुरू किया है। इसमें अब धर्म सैलानियों को वृंदावन के साथ-साथ ब्रज घूमने के लिए बाइक और स्कूटी किराए पर उपलब्ध है। बाइक वोटिंग की सुविधा वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र के चार दुकानदारों द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों को दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- रील पहुंचाएगी जेल: थाने में कोतवाल की टोपी लगाकर रंगबाजी का बनाया वीडियो, अब नेताजी के नाती को ढूंढ रही पुलिस
बाइक वोटिंग की सुविधा देने वाले यश अग्रवाल ने बताया कि वृंदावन में आने वाले तीर्थयात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए बाइक वोटिंग की सुविधा की शुरुआत की गई है। उनके लिए मोटरसाइकिल और स्कूटी उपलब्ध की जा रही है। एक दिन के एवज में बाइक और स्कूटी का 600 रुपये किराया लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- UP: शराबी पति की अकल ठिकाने लगाने के लिए पत्नी ने किया ऐसा काम…उसे करना पड़ा तौबा; तब जाकर मिली राहत
बाइक और स्कूटी किराए पर देने से पहले तीर्थयात्री से 1100 रुपये धरोहर राशि, आधार कार्ड जमा कराया जा रहा है। तीर्थयात्री को पेट्रोल वाहन में खुद ही भरना होगा। बाइक वोटिंग की सुविधा देने वाले दुकानदार दोपहिया वाहन में दुकान से पेट्रोल पंप तक जाने के लिए पेट्रोल दे रहे हैं।