37वीं इंटर आईआईटी एक्वेटिक्स मीट में आईआईटी बीएचयू ने जीते छह मेडल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईटी कानपुर के स्पोर्ट्स फेस्ट उद्घोष-23 में आईआईटी बीएचयू की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी है। टीम ने नौ स्वर्ण, दो रजत और 11 कांस्य पदक जीते हैं। ताइक्वांडो में सर्वाधिक पदक मिले हैं। उधर, आईआईटी गांधीनगर में आयोजित पांच दिवसीय 37वीं इंटर आईआईटी एक्वेटिक्स मीट में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आईआईटी बीएचयू ने छह मेडल अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें- विश्व दृष्टि दिवस 2023: 30 घंटे के बच्चे से लेकर 105 साल की महिला का हुआ नेत्रदान, यहां होता है नेत्रदान
संस्थान के गेम्स एंड स्पोर्ट्स काउंसलर व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सूर्य देव यादव ने बताया कि आईआईटी गांधीनगर में आयोजित पांच दिवसीय 37वीं इंटर आईआईटी एक्वेटिक्स मीट में बीएचयू के छात्रों ने छह मेडल जीतकर सातवां स्थान हासिल किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र राघवंश सिंगला ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत और 50 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता है। वहीं, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की छात्रा भूमिका तापड़िया ने 100 मीटर और 50 मीटर फ्री स्टाइल में दो रजत पदक जीते हैं। केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र वरदान पोपली ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य सातवान ने 100 मीटर बटरफ्लाई में रजत पदक अपने नाम किया है। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।