दुकान में 15 अगस्त को लेकर तिरंगा झंडा खरीदते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार ग्राहकों से गुलजार है। पिछले बाजार में तिरंगे झंडे की अच्छी मांग है। बच्चे-बड़े सभी बाजार में तिरंगा खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। सरकारी कार्यालय, स्कूल, सामाजिक, व्यापारिक संगठन भी हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग कर रहे हैं। जिसके चलते तिरंगे की मांग बढ़ गई है।
रविवार को अचल बाजार, रामघाट रोड, सेंटर प्वाइंट सहित अन्य स्थानों पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की खरीदारी करते देखा गया। बाजार पूरा तिरंगे से सज गया है। दुकानें ग्राहकों से गुलजार हैं। बाजार में तिरंगे के अलावा बिल्ले, रिबिन, टी-शर्ट, हेयरबैंड, हैंडबैंड, कीरिंग आदि चीजों की भी अच्छी मांग हैं। इन सभी चीजों पर तिरंगा बना हुआ है।
तिरंगा फहराने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सरकारी विभागों को भी झंडे फहराने का लक्ष्य सौंपा गया है। बाजार में तिरंगे झंडे की खासी मांग बढ़ गई है। तिरंगा कारोबारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि लोग एडवांस बुकिंग भी कराई हैं।
20 रुपये से लेकर 200 रुपये की कीमत के झंडों की बाजार में अधिक मांग है। बड़े झंडों की कीमत 150 से 700 रुपये तक है। अधिक मांग के चलते दिल्ली, सूरत आदि स्थानों से रेडीमेड तिरंगा आ रहा है।