gold coin
– फोटो : istock
विस्तार
गोरखपुर जिले में स्वर्ण व्यापारी को खजनी इलाके में बुलाकर चार ठगों ने 42 सोने नकली सिक्के देकर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने लुभाने के लिए कुछ दिन पहले एक असली सिक्का दिया था, जिसे व्यापारी ने बेचकर मुनाफा कमाया और जालसाजों के जाल में फंसकर अब 12 लाख रुपये गंवा दिए।
घटना की सूचना के बाद खजनी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों के बेहद करीब भी पुलिस पहुंच चुकी है। उधर, ठगी के शिकार व्यापारी ने खजनी थाने में तहरीर दी है। एक आरोपी का नाम व्यापारी ने दीपक बताया है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के बशारतपुर गंगा टोला निवासी संतोष कुमार वर्मा की सोने-चांदी की दुकान है। कुछ दिनों पहले एक जालसाज ने उनके परिचित बैंक कर्मचारी व एक अन्य की मदद से संपर्क किया। खोदाई के दौरान सोने के सिक्के को पाने की बात कहते हुए सस्ते में बेचने को कहा।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर कैंट से कुसम्ही तक सितंबर से दौड़ेंगी ट्रेनें, तेजी से चल रहा काम
कई बार बातचीत होने के बाद व्यापारी ठगों के झांसे में आ गया। फिर व्यापारी ने सैंपल के तौर पर एक सोने की सिक्के की मांग की। बताया जा रहा है कि 40 हजार में व्यापारी ने एक सिक्का खरीदा, जिसे 53 हजार रुपये में बेचा। मुनाफा देखकर व्यापारी भी लालच में आ गए और फिर ठगों से बातचीत करने लगे।