एक अक्तूबर से सफदरजंग अस्पताल में काफी कुछ बदल जाएगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सफदरजंग अस्पताल में उपचार करवाने आ रहे मरीजों को एक अक्टूबर से शाम छह बजे तक इलाज की सुविधा मिलेगी। ओपीडी में इलाज के लिए शाम साढ़े पांच बजे तक पर्ची बनेगी। अभी तक सुबह 11:30 बजे तक पर्ची बनाई जाती है। ऐसे में जो मरीज समय पर पर्ची नहीं बनवा पाते उन्हें आपातकालीन विभाग के ग्रीन जोन में जाना पड़ता है। ऐसे में आपातकालीन सुविधा भी प्रभावित होती है। इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने एक अक्टूबर से शाम की ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है। शुरूआत में सर्जरी, बाल रोग और मेडिसिन विभाग के मरीजों को सुविधा मिलेगी। इसमें आगे विस्तार होगा। बता दें कि अस्पताल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। उसी दिन उपचार न मिलने पर इन्हें रातभर अस्पताल परिसर में ही रहना पड़ता है।