बागपत में पीटकर हत्या
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बागपत जनपद में अग्रवाल मंडी टटीरी थानाक्षेत्र के बली गांव में सोमवार रात एमसीडी के ठेकेदार की दोस्त ने कड़े से वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हाथ का कड़ा भी बरामद किया।
बली गांव के रहने वाले मैमपाल ने बताया कि उसका भाई पवन उर्फ गुरुजी दिल्ली एमसीडी में ठेकेदारी करता था। वह सोमवार शाम दिल्ली में काम कराकर लौट रहा था। जिसकी रात में हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर मिला।