सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हमीरपुर जिले में 15 किमी पैदल चल मुख्यालय के एक मोहल्ला पहुंची किशोरी ने एक किशोर के घर पहुंच दरवाजे में जमकर हंगामा काटा। उसने घर में रखने की मांग करते हुए किशोर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर को परिजनों समेत कोतवाली ले गए।
यहां पूछताछ के लिए किशोरी के परिजनों को बुलाया गया है। जहां परिजन किशोरी की शादी की बात पर अड़ गए। पुलिस ने उम्र के बारे समझा किशोरी परिजनों को सौंप दी। बुधवार सुबह मुख्यालय के एक मोहल्ला निवासी किशोर के घर एक किशोरी ने पहुंच हंगामा शुरू कर दिया।
कुछ ही देर में मोहल्लेवासी एकत्र हो गए। किशोरी ने बताया कि किशोर उसके गांव में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करता रहा। जिस दौरान उन दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। किशोरी ने किशोर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। बताया कि उसे उसके माता पिता ने घर से निकाल दिया है।