कोर्ट का आदेश
– फोटो : अमर उजाला, आगरा
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में 23 साल पुराने हत्याकांड में तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों को उम्रकैद की सजा न्यायालय में सुनाई गई। वर्ष 2000 में यह गोलीकांड कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बाकलपुर और नरहरा के बीच इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
जिला शासकीय अधिवक्ता रेशपाल सिंह राठौर ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट गांव नरहरा निवासी भरत सिंह ने दर्ज कराई थी। इसमें बताया की वह अपने ही गांव के ठाकुरदास और ब्रजेश कुमार के साथ आगरा रोड चुंगी स्थित भुल्लन हलवाई की दुकान पर काम करता है। 18 अक्टूबर 2000 को उसका भतीजा ब्रजेश बाकलपुर में रामगोपाल को आटा गूंथने को बुलाने गया।
यह भी पढ़ेंः- साइकोलॉजिस्ट निकला शैतान: बच्चों को अकेले कमरे में बुलाता…फिर दर्द से चीख उठते मासूम, सामने आया खौफनाक सच