अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Tue, 26 Sep 2023 12:15 AM IST
सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सादाबाद-राया मार्ग पर गांव मीरपुर के पास बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
गांव मढ़नई निवासी 25 वर्षीय नीरू पुत्र गोविंदा कोल्ड स्टोर पर ठेकेदारी करते थे। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह बाइक से कजरौठी गांव जा रहे थे। गांव मीरपुर के पास उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में घायल युवक को सीएचसी सादाबाद लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।