हाथरस कांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीन साल पहले हाथरस जिले में खेत में चारा लेने गई युवती से दुष्कर्म के प्रयास में हत्या करने पर मुकदमा लिखने में लापरवाह तत्कालीन थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई की अदालत में मुकदमा चलेगा। बृहस्पतिवार को अदालत के न्यायाधीश ने थाना प्रभारी के खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिया।
अदालत से मिली जानकारी के अनुसार हाथरस में रहने वाली एक युवती 14 सितंबर 2020 को अपने भाई और अपनी मां के साथ खेत में चारा लेने गई थी। इस दौरान संदीप सिसोदिया ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। विरोध करने पर संदीप ने युवती का गला उसकी चुन्नी से घोट दिया था। युवती के भाई ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। आरोप है कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट समुचित धाराओं में दर्ज नहीं किया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई ने जांच के दौरान दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच के बाद सीबीआई ने आरोपपत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई की अदालत में दाखिल किया था। अदालत ने पेश चार्ज सीट पर संज्ञान लेते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया है।