112वां मेला श्री दाऊजी महाराज का आमंत्रण पत्र
– फोटो : प्रशासन
विस्तार
हाथरस का प्रसिद्ध श्री दाऊजी मेला 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। मेला का श्रीगणेश श्री दाऊजी महाराज प्रवेश द्वार पर प्रात: 7 बजे एनसीसी स्काउड रैली से होगा। मेला 9 अक्टूबर तक चलेगा, हर रोज 4 कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेंगे। समापन वाले दिन संगीत सम्मेलन होगा।
मेला में देवी जागरण, स्वांग, नौटंकी, बुर्ज दंगल, रसिया, व्यापारी सम्मेलन, कवियत्री सम्मेलन, एक शाम बांके बिहारी के नाम, महाकवि सम्मेलन, एक शाम अटल जी के नाम, शुभ स्टार नाईट, मुशायरा, लॉफ्टर शो, मैजिक शो, भजन संध्या, पंजाबी दरबार, कब्बाली, एक शाम बिहारी के नाम आदि कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे।