अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Tue, 19 Sep 2023 12:13 AM IST
राशन कार्ड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कुरसंडा के राशन डीलर के खिलाफ करीब तीन माह पहले कई राशन कार्डधारकों ने डीएम को समाधान दिवस के दौरान शिकायत दी थी। शिकायतकर्ताओं ने राशन डीलर पर द्वेष भावना के चलते उनके नाम अनावश्यक रूप से काटने का आरोप लगाया था। सोमवार को नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक ने ग्राम सचिवालय पहुंचकर मामले की जांच की तो शिकायत सही मिली।
जांच में कई नाम ऐसे कार्ड धारकों के थे, जो वास्तविक रूप से पात्र थे और उनके नाम राशन कार्ड पात्रता सूची से काट दिए गए थे। पूर्ति निरीक्षक ने तत्काल इन लोगों के नाम राशन कार्ड धारक पात्रता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए।
कुछ कार्डधारकों के संबंध में लेखपाल को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन पर फैसला लिया जाएगा। जांच अधिकारी नायब तहसीलदार सत्येंद्र राघव ने बताया के शिकायतकर्ता ने जांच से संतुष्ट होकर अपने हस्ताक्षर किए और समस्या का निस्तारण किया। राशन डीलर की पत्नी के नाम कार्ड था, उसे कटवाने के निर्देश दिए गए।