मालगाड़ी की बोगी से धुआं निकलने की जांच करते गार्ड
– फोटो : संवाद
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड पर मंगलवार को मथुरा से कासगंज की ओर जा रही एक मालगाड़ी की दो बोगियों से धुआं निकलने की सूचना से खलबली मच गई। मालगाड़ी को हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर रोककर लगभग 20 मिनट तक जांच की गई। खराबी को दूर करने के बाद मालगाड़ी को कासगंज के लिए रवाना कर दिया गया।
हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन को गेट नंबर 310ए के गेटमैन ने सूचना दी कि हाल ही में गुजरी मालगाड़ी की एक बोगी से धुआं निकल रहा है। सूचना पर मालगाड़ी को हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। जांच के दौरान दो बोगियों के पहियों से धुआं निकलने की बात सामने आई।
दोनों बोगियों के प्रेशर को रिलीज कर नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। इस दौरान नियंत्रण कक्ष ने सूचना को पुष्ट किया और सूचना देने वो गेटमैन का ब्योरा दर्ज किया। माना जा रहा है कि इस सजगता के लिए गेटमैन को नकद पुरस्कार दिया जा सकता है।