हाथरस: दाऊ जी मेला हुआ शुरू, ड्यूटी पर नहीं पहुंचे पुलिस कर्मी

हाथरस: दाऊ जी मेला हुआ शुरू, ड्यूटी पर नहीं पहुंचे पुलिस कर्मी


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sat, 23 Sep 2023 12:36 AM IST


हाथरस दाऊजी मेला
– फोटो : संवाद

विस्तार


मेला श्रीदाऊजी महाराज की भले ही शुरुआत हो गई है, लेकिन पड़ोसी जिले के पुलिस कर्मियों ने अभी तक जिले में आमद नहीं कराई है। इस कारण मेला परिसर की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के भरोसे ही चल रही है। हालांकि आमद न कराने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

बता दें कि मेला श्रीदाऊजी महाराज में 300 हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें से मात्र 150 ही अभी तक पहुंचे हैं। 70 उपनिरीक्षक में से मात्र 24 ही यहां आए हैं। 18 महिला उपनिरीक्षकों में से कोई भी नहीं आई है। इसी तरह 55 महिला कांस्टेबल में से मात्र 16 ही यहां आई हैं।

छह यातायात उपनिरीक्षक में से दो, 25 यातायात पुलिस कांस्टेबल में से मात्र आठ यहां आए हैं। मेला कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी का कहना है जिन पुलिस कर्मियों ने आमद नहीं कराई है, उन सभी को स्मरण पत्र भेजा जाएगा।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *