पीसी बागला कॉलेज हाथरस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हाथरस के पीसी बागला डिग्री कालेज ने परास्नातक संकाय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन से पहले विद्यार्थी को राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
पीसी बागला डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ० महावीर सिंह छोंकर ने पत्र जारी कर कहा है कि डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीए, बीकॉम और बीएससी का अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। अब विद्यार्थी परास्नातक में प्रवेश के लिए प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
परास्नातक में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी को सबसे पहले राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट rmpssu.ac.in पर ऑनलाइन वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वेब रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कालेज से प्रवेश फार्म लेना पड़ेगा। जिसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।