मारपीट
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरौली के निकट शहर से कपास बेचकर जा रहे एक किसान से कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने मारपीट करते हुए उसे 12 हजार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने बचाने आए पीड़ित के भाई के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित ने कोतवाली हाथरस जंक्शन में तहरीर दी है।
गांव बरौली निवासी पवन पुत्र झम्मन लाल मंगलवार की शाम को हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति से कपास बेचकर गांव जा रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के नजदीक कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर 12 हजार रुपये लूट लिए।
घटना की जानकारी होने पर पवन का भाई अजीत उसे बचाने पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बागला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया है।