पुलिस जांच में जुटी
– फोटो : Demo Pic
विस्तार
शनिवार देर रात हाथरस के सादाबाद-जलेसर मार्ग पर नगला बघेल की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर 25 मीटर अंदर मिले 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक के सिर को किसी लोहे की राड अथवा कुंद हथियार से उसके माथे पर जोरदार प्रहार कर उसकी हत्या की गई है। हत्या करने के बाद उसका शव यहां फेंक दिया गया।
शव की सूचना पर रात को ही सादाबाद&सहपऊ पुलिस तथा सीओ सादाबाद गोपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उनके कुछ देर बाद ही एएसपी अशोक कुमार भी पहुंचे । पुलिस ने ग्रामीणों को शिनाख्त करने के लिए कहा, लेकिन कोई भी शिनाख्त नहीं कर सका। घटनास्थाल पहुंचे डॉग स्क्वाइड एवं फोरेंसिक टीम ने शव की जांच-पड़ताल की । शव का उलट-पलट कर देखा, उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ एसओसी भी इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है। मृतक शव के फोटो जिले की थानों के अतिरिक्त आगरा, अलीगढ़ एवं प्रदेश के अन्य थानों में भेजकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। शीघ्र मामले का खुलासा हो सकता है।
शव को रात में ही उलट-पलट कर देखा गया है, उसके शरीर पर कहीं भी गोली के निशान नहीं मिले हैं । उसके सिर पर किसी भारी वस्तु का प्रहार कर उसकी हत्या की गई है। पहिचान नहीं होने के कारण पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में 72 घंटे तक पहिचान कराने के लिए संरक्षित करवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के बारे में ठीक प्रकार से कहा जा सकता है। – गोपाल सिंह सीओ सादाबाद
हत्या में हो सकता है किसी परिचित का हाथ
पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने शनिवार की रात को ही घटनास्थल के साथ उसके आस-पास के इलाके के अपने अधिकारियों के साथ गहनता से छानबीन की । सादाबाद-जलेसर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला । पुलिस इसे अवैध संबंध, आपसी जमीन एवं संपति का बटबारा, के साथ अन्य पहलुओं पर भी विचार कर रही है। एसपी ने रात को एसओजी के साथ पुसिल की अन्य टीमों को इस प्रकरण को उजागर करने की जिम्मेदारी दी है।
घटनास्थल एवं शव की स्थिति को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कहीं अंत की है और शव को वहां फेंक दिया है। सिर से बहने वाले खून को देखकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मरने वाले व्यक्ति की मौत होने के बाद उसके माथे पर किसी कुंद हथियार से प्रहार किया गया है । अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिन व्यक्तियों ने हत्या की है, वह क्षेत्र को अच्छी तरह से जानता है। जिस संपर्क मार्ग पर शव मिला है, वह काफी पुराना है और उस पर अधिक आवगमन नहीं होता है। सड़क पर भी धूल भरी हुई है। उस पर आने वाली किसी भी वाहन के पहियों के निशान भी नहीं मिले है। सूत्रों के अनुसार आठ बजे तक उस रास्ते में कुछ नहीं था । देखना यह है कि पुलिस इस मामले को किस तरह से खोलती है।