हाथरस विकास भवन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के मुख्य विकास अधिकारी साहित्यप्रकाश मिश्र ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका देखी। 16 अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इनमें जिला पंचायतराज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी भी शामिल हैं। सभी का एक दिन का वेतन रोका गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निरीक्षण में कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिंचाई में नवीन कुमार वरिष्ठ सहायक, कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी में ईशान ठाकुर कनिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य में ओमलता प्रधान सहायक, कार्यालय जिला कृषि अधिकारी में नरेशपाल सिंह वरिष्ठ सहायक, प्रियंका शर्मा कनिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी में कमलप्रकाश सक्सेना पत्रवाहक, राजीव कुमार सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर, राजीव कुमार लेखाकार, कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी में धर्मवीर सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी में खेमचंद्र पत्रवाहक, कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी में अशोक कुमार सागर वरिष्ठ सहायक, मीनाक्षी वरिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला युवा कल्याण अधिकारी में गौरव कुमार बीओ पीआरडी, राहुल कुलश्रेष्ठ कनिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी में अंकित कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय में इंद्रदेव कनिष्ठ सहायक, रवि कुमार कनिष्ठ सहायक, अरविंद कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मोहनलाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मनोज कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सतेंद्र सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, राजेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 13 से 15 सितंबर तक अनुपस्थित मिले।
इनके अलावा चंद्रपाल चौकीदार, बनी सिंह चौकीदार, जीवाराम चौकीदार, कार्यालय जिला कृषि रक्षा अधिकारी में संतोष कुमार शर्मा प्रधान सहायक (14 एवं 15 सितंबर तक अनुपस्थित), संतोष कुमार पाठक प्रधान सहायक, योगेश कुमार वार्ष्णेय वरिष्ठ सहायक 13, 14 एवं 15 सितंबर तक अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही जिला पंचायतराज अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, रामलखन निषाद जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, वीरेंद्र कुमार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मोनू शर्मा, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आरजी बंसल, अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय), अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने समस्त अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का 15 सितंबर का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकने के लिए निर्देशित किया है।