शिकोहाबाद में अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव और डीजीपी का फूंका पुतला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना को लेकर शिकोहाबाद में अधिवक्ता लामबद्ध हैं। न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन तहसील प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला दहन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी तथा डीएम-एसएसपी
भी की।
मंगलवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटनाओं को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने तहसील प्रांगण में शासन-प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामबाबू यादव ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना लोकतंत्र की हत्या है। आवाज उठाने पर प्रशासन अपनी दमनकारी नीतियों का खुलकर इस्तेमाल कर रहा है, जोकि नंदनीय है। उन्होंने योगी सरकार से हापुड़ के डीएम-एसपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई एवं तत्काल उनका तबादला करने की मांग की।