800
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कलाकार
मधुर मित्तल
,
महिमा नांबियार
,
नासर
,
वेला रमामूर्ति
,
नरीन
और
योग जपी
लेखक
एमएस श्रीपति
और
शेहान करुणातिलका
निर्देशक
एमएस श्रीपति
निर्माता
विवेक रंगाचारी
रिलीज
6 अक्टूबर 2023
फिल्म ‘800’ क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधरित बायोपिक है। फिल्म में मुथैया मुरलीधरन के संघर्ष और दर्द भरी कहानी को दिखाया गया है जो युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक फिल्म साबित हो सकती है। लेकिन, यह फिल्म तकनीकी रूप से बहुत ही कमजोर फिल्म है। इससे पहले क्रिकेट पर आधरित कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की जिस फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को मीडिया में सुपरहिट फिल्म बताया जाता है, उसके समेत क्रिकेट पर बनी फिल्मों का बड़े परदे पर करिश्मा कम ही चला है।