हिंदी संस्करण की डबिंग के लिए रवि तेजा ने सीखी अवधी, सुनाई देगी हीरो की असली आवाज

हिंदी संस्करण की डबिंग के लिए रवि तेजा ने सीखी अवधी, सुनाई देगी हीरो की असली आवाज


दक्षिण भारतीय फिल्मों मसलन तेलुगू की ‘बाहुबली’ व ‘बाहुबली 2’ और कन्नड़ की ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ की हिंदी पट्टी में कामयाबी का सबसे बड़ा राज रहा है इन फिल्मों की हिंदी में कुशल तकनीशियनों और वॉयस आर्टिस्ट्स द्वारा की गई डबिंग। बाहुबली की आवाज बने अभिनेता शरद केलकर तो केजीएफ में सचिन गोले की आवाज ने रंग जमाया। आमतौर पर साउथ की फिल्में जब हिंदी में डब होकर रिलीज होती हैं तो उसकी एक ही समस्या होती है कि उनकी डबिंग। अब, ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि साउथ सिनेमा की कोई फिल्म हिंदी में डब होकर रिलीज हो रही है और इसमें इसके हीरो की ही असली आवाज सुनाई देगी।

 



जी हां, ‘मास महाराजा’ के नाम से लोकप्रिय अभिनेता रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के हिंदी संस्करण में उनकी ओरिजिनल आवाज सुनने को मिलेगी। अभिनेता रवि तेजा को हिंदी पट्टी के दर्शक उनकी डब हिंदी फिल्मों की वजह से जानते हैं। रवि तेजा की कई तेलुगू फिल्में हिंदी में डब होकर टेलीविजन पर दिखाई जा चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। पहली बार रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ तेलुगू के साथ- साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ बड़े पैमाने पर देश भर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के हिंदी संस्करण में रवि तेजा ने अपने डायलॉग खुद ही डब किए हैं।


इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि रवि तेजा जितनी अच्छी तेलुगू भाषा में बात कर लेते हैं, उतनी ही अच्छी उन्हें हिंदी भी आती है। रवि तेजा की  शिक्षा जयपुर , दिल्ली, मुंबई और भोपाल में हुई। इसलिए वह तेलुगू के साथ -साथ हिंदी भाषा भी अच्छी तरह से जानते हैं। दरअसल, उनके पिता का जॉब ही ऐसा था कि जहां जहां उनकी पोस्टिंग होती थी। रवि तेजा भी अपने पिता के साथ -साथ रहते थे। 


फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के ट्रेलर लांच के दौरान जब रवि तेजा ने हिंदी में बात की, लोग उनकी शुद्ध हिंदी सुनकर चौक गए थे। रवि तेजा ने इस बात का भी खुलासा किया कि फिल्म के हिंदी संस्करण में उनकी खुद की आवाज है। इस फिल्म में रवि तेजा के डायलॉग हिंदी के साथ -साथ अवधी भाषा में हैं जिसकी डबिंग खुद रवि तेजा ने की है।


बातचीत के दौरान रवि तेजा ने कहा, ‘अब तक हिंदी में डब फिल्मों में दर्शकों ने मेरी जो आवाज सुनी होगी। वह मेरी वास्तविक आवाज नहीं, बल्कि डबिंग आर्टिस्ट की थी। लेकिन अब ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में दर्शक मेरी ओरिजिनल आवाज सुनेंगे। रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ 20 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रवि तेजा ने दक्षिण भारत के सबसे बड़े चोर की भूमिका निभाई है जिसे अपने चोरी के इस हुनर पर इतना गुमान था कि इसे साबित करने के लिए उसने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूमाल  तक की चोरी कर डाली।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *