पंडाल तैयार करते कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर 21 अगस्त को आयोजित होने वाले हिंदू गौरव दिवस पर प्रदेश भर से उनके समर्थक शामिल होंगे। अब इस तरह की तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश भर से एक हजार से अधिक बसों के यहां पहुंचने का अनुमान है। इधर, आयोजन स्थल पर तीन हेलिपैड, चार पार्किंग स्थल बनाने का कार्य शुरू करा दिया गया है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्र व प्रदेश के कई मंत्री शामिल होंगे। वहीं शुक्रवार को प्रदेश सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर, रजनी तिवारी, नरेंद्र कश्यप सहित चार मंत्रियों का कार्यक्रम जारी हो गया है। ये 20 अगस्त को यहां आ जाएंगे। इनके आगमन को लेकर हेलिपैड नुमाइश मैदान, धनीपुर हवाई पट्टी, पीएसी में बनाए जा रहे हैं। थाना बन्नादेवी के पीछे सेना पड़ाव की जमीन, एनसीसी ग्राउंड, इंग्राहम स्कूल, आरटीओ कार्यालय में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में आज शाम चार बजे नुमाइश मैदान पर बैठक होगी, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
शहर में भगवा यात्रा की तैयारियां हुईं पूरी
हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम से पहले सुबह भगवा यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में एक बैठक भाजपा नेता मानव महाजन के नेतृत्व में मैरिस रोड के होटल में हुई, जिसमें बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीन राज सिंह ने भाग लिया। बताया कि भगवा यात्रा का संयोजक संदेश राज, सोनू जाटव, लोकेश वार्ष्णेय, कौशल लोधी व गौरांग तिवारी को बनाया गया है।
यात्रा रामलीला मैदान से सुबह नौ बजे शुरू होगी और शहर भ्रमण के बाद आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। इस मौके पर विनोद गुप्ता बालाजी, उदयवीर लोधी, विनोद दिवाकर, योगेश राजपूत, विशाल गुप्ता, शगुन वार्ष्णेय, राजकमल सोनकर, आदित्य सोनकर, नत्थू सिंह, ललित प्रजापति, मोनू प्रजापति, हरीश सैनी, सौरभ वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।
इन जिलों से भीड़ जुटाने की है तैयारी
कार्यक्रम की सफलता के लिए अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बुलदंशहर, मथुरा, फर्रुखाबाद, बदायूं आदि जिलों से भीड़ जुटाने पर सर्वाधिक फोकस है। इन जिलों को कल्याण सिंह के प्रभाव वाला क्षेत्र शुरू से माना जाता है। इधर, बेशक इस आयोजन का विचार व प्रस्ताव कल्याण सिंह परिवार की ओर से आया। मगर अब इसमें भाजपा संगठन पूरी तरह से जुट गया है और पश्चिमी यूपी में इस प्रमुख आयोजन के दम पर चुनावी शंखनाद की तैयारी है।