आजम खां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां की आवाज का नमूना मजिस्ट्रेट और विवेचक की निगरानी में लिया जाएगा। इसके साथ ही दो गवाह भी आवाज का नमूना देते समय मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी पुलिस और प्रशासनिक अमले ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर को मजिस्ट्रेट के तौर पर भेजा जाएगा।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां की आवाज नमूना विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में 25 अगस्त को होना है। एमपी-एमएलए (सेशन ट्रायल) कोर्ट के आदेश पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ ने सपा नेता को अपनी आवाज का नमूना देने के लिए लखनऊ बुलाया है।
पिछले दिनों प्रयोगशाला की ओर से आवाज का नमूना लेने के लिए समय तय किए जाने के बाद स्थानीय स्तर पर सपा नेता को भी अवगत करा दिया गया है। लखनऊ की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नमूना लेने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
आवाज का नमूना लेने के दौरान मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही दो गवाहों को भी लैब में बुलाया गया है। मामले के विवेचक को भी आवाज का नमूना होने के दौरान लैब में रहने को कहा गया है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मजिस्ट्रेट के तौर पर डिप्टी कलेक्टर को कमान सौंपी है। एसपी ने विवेचक को समय से लखनऊ लैब में पहुंचने के आदेश जारी किए हैं। दो गवाहों को भी मौके पर रहने को कहा गया है।
क्या है मामला
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सात अगस्त 2007 को विधानसभा चुनाव में भाषण के दौरान टांडा थाने में दलित समाज के प्रति आपत्तिजनक और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में बसपा नेता धीरज कुमार शील ने मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने विवेचना के बाद मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने सपा नेता की रिट को खारिज करते हुए आवाज का सैंपल देने के आदेश दिए थे।
अब इस मामले में एमपी-एमएलए (सेशन ट्रायल) कोर्ट ने पिछले दिनों विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सपा नेता की आवाज का सैंपल लेने के आदेश दिए हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला ने इस मामले में 25 अगस्त को प्रयोगशाला में आवाज का नमूना लेने की तारीख तय की है।