मुरादाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर सोनकपुर स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। हैंडबॉल में मुरादाबाद क्लब ने हरथला टीम को हराकर विजेता की ट्रॉफी कब्जाई। मुरादाबाद क्लब ने 26 गोल किए। इसमें आयुष ने आठ व शिवांशु ने सात गोल किए। हरथला क्लब की ओर से 24 गोल किए गए।
इसमें सर्वाधिक आठ गोल शान ने और छह गोल चंद्रशेखर ने किए। प्रतियोगिता के निर्णायक पायल, विकास कुमार दीपेन्द्र, महक, रजत आदि रहे। इसके बाद जनपद स्तरीय वॉक रेस का आयोजन हुआ। बालक वर्ग में प्रिंस पाल प्रथम, हर्षित द्वितीय शिवम तृतीय स्थान पर रहे। चौथा स्थान शाकिर अली ने पांचवां अनिकेत ने और छठां स्थान गौरव ने पक्का किया। बालिका वर्ग में खुशी पाठक प्रथम, पूजा द्वितीय व जाह्नवी तृतीय स्थान पर रहीं। इशिका ने चौथा स्थान, महक ने पांचवां व नैनसी ने छठां स्थान हासिल किया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-19 बालक वर्ग में किया गया। इस,में आरएस पब्लिक स्कूल ने आरएसडी एकेडमी की टीम को मात देकर फाइनल मुकाबला जीता। प्रतियोगिताओं के बाद विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. अजय पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल व सहयोगियों में यश शुक्ला, ललिता चौहान, सचिन विश्नोई, धीरज कुमार, एसके छेत्री, मो. आसिफ सिद्दीकी, नेहा सिंह, निशा, सीएल वर्मा, प्रदीप कुमार सक्सेना, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।