मासूम बेटे को पटक कर मारने वाला पिता योगेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में सासनी के गांव खेड़ा फिरोजपुर में शराब पीने को लेकर पत्नी के टोकने पर युवक योगेश आपा खो बैठा और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्नी की गोद से ढाई माह के मासूम बेटे को छीनकर चारपाई पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भागने लगा तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और पकड़कर रस्सी से बांध दिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।
घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है। योगेश के पिता धनश्याम की तहरीर पर पुलिस ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। योगेश मजदूरी करता है और तीन साल पहले उसकी शादी अलीगढ़ के गांव मानसिंह नगला निवासी डाली के साथ हुई थी। दोनों के दो पुत्र विराट (2) और ढाई माह का कन्हैया थे। परिजनों का कहना है कि योगेश शराब के नशे में था और डाली से उसकी शराब पीने को लेकर कहासुनी हो रही थी।
योगेश पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और उसकी गोद से कन्हैया को छीनकर चरपाई पर पटका तो उसका सिर चरपाई की पाटी में जा लगा और मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कन्हैया का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।