Mainpuri News: अंजू (1 साल) फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में एक साल पहले पैदा हुई अंजू को महज चार महीने ही अपनों का साथ नसीब हुआ। जब वह केवल दस दिन की थी तभी वह अपनों से बिछड़ गई थी। दरअसल उसे दो भाइयों के साथ बेच दिया गया था। आठ माह बाद वह अपनी मां से दोबारा मिल पाई थी। लेकिन, किसी को कहां पता था कि ये साथ भी महज चार महीने का ही होने वाला था। चार महीने में ही अंजू इतना दर्द सहकर इस संसार से हमेशा के लिए विदा हो गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हविलिया निवासी रीता देवी पत्नी प्रमोद कुमार के चार बच्चे हैं। इसमें सबसे बड़ी बेटी अंजना छह साल, बेटा कृष्णा तीन और जुड़वां बच्चे अंजू और कन्हैया एक साल के हैं। अंजू और कन्हैया जब महज दस दिन के थे तो उन्हें और कृष्णा को बेच दिया गया था। मां रीता देवी का आरोप था कि उसके पति और ससुरालीजन ने ही उन्हें बेचा था।
यह भी पढ़ेंः- हरियाली तीज महोत्सव: बरसाना में लाडली जी ने बरसाई कृपा, वृषभानु नंदनी को स्वर्ण हिंडोले में झुलाया गया झूला