कुर्रा थाना, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शराब के नशे में पिता ने एक साल की बेटी के दोनों हाथ तोड़ दिए। इसके बाद पत्नी को भी पीटकर चार बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की। एक माह से महिला बच्चों को लेकर भटक रही थी। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल पहुंचने पर बच्ची के दोनों हाथों पर प्लास्टर किया गया।
सोनभद्र निवासी रीता देवी की शादी सात साल पहले जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के हविलिया गांव निवासी प्रमोद यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद बेटी अंजना (6), कृष्णा (3) के अलावा जुड़वां बच्चे कन्हैया और अंजू (1) को जन्म दिया। रीता देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व अन्य ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते थे। लगभग एक माह पूर्व पति प्रमोद ने शराब पीकर पिटाई की। साथ ही एक साल की बेटी अंजू के दोनों हाथ तोड़ दिए।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मसाला फैक्टरी में की छापेमारी, 27 लाख का माल जब्त; गेट पर लगाया ताला