सुल्तान ऑफ दिल्ली रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
सुल्तान ऑफ दिल्ली
कलाकार
ताहिर राज भसीन
,
अंजुम शर्मा
,
अनुप्रिया गोयनका
,
मौनी रॉय
,
मेहरीन पीरजादा
,
निशांत दहिया
और
विनय पाठक
लेखक
सुपर्ण एस वर्मा
और
करण व्यास
निर्देशक
मिलन लूथरिया
और
सुपर्ण एस वर्मा
निर्माता
नमित शर्मा
और
रिलायंस एंटरटेनमेंट
रिलीज
13 अक्तूबर 2023
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की क्रिएटिव टीम की बौद्धिक लाचारी एक बार फिर वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में झलकी है। सीरीज देखकर समझ आता है कि इसे बनाने वालों ने तो कभी दिल्ली की पुरानी तस्वीरें देखी हैं, न दिल्ली के आसपास की आबोहवा और मिट्टी की बनावट समझी है, न ही यहां की बोली समझी है। ठीक से हिंदी तक न लिख पाने वाला कला निर्देशन विभाग आजादी के समय का और फिर उसके 15 साल बाद का हिंदुस्तान क्या ही समझ पाएगा…!! और, उसे समझने की जरूरत भी क्या है जब क्वालिटी चेक नाम की चिड़िया ही ओटीटी के घोंसले से न जाने कब की उड़ चुकी है।