girl crime,
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के थाना जगदीशपुरा में 12वीं की छात्रा की मौत के बाद पुलिस पर आरोप लगना शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही ने युवती की जान ले ली। छेड़छाड़ के मुकदमे में साढ़े चार महीने में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर पीड़िता के बयान तक नहीं दर्ज किए। इससे आहत होकर उसने घर में फंदा लगा लिया। मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। विवेचक के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश किए गए हैं।