मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी व नोडल अधिकारी पंकज कुमार मंगलवार को मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अमरोहा, मुरादाबाद व रामपुर के बिजलीघरों, वर्कशॉप व भंडार गृहों का निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ मंडल की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने एक सप्ताह की विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर अभियंताओं से कारण पूछा।
कहा कि किसी भी स्थिति में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। यदि कोई फाल्ट होता है तो टीम उसे फौरन अटेंड करें। स्टाफ की हीलाहवाली से उपभोक्ता रातभर बिजली कटौती से परेशान न हों। एमडी सुबह 5 बजे मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे थे। यहां उन्होंने अमरोहा जाकर मोहम्मदाबाद बिजलीघर का निरीक्षण किया। वहां पिछले कुछ दिनों में लिए गए शटडाउन की जानकारी मांगी। इसके बाद मुरादाबाद देहात के बिलारी बिजलीघर का निरीक्षण किया। शहर में दिल्ली रोड व बुद्धि विहार बिजलीघर का निरीक्षण कर शटडाउन की जानकारी ली। साथ ही लंबित विद्युत कनेक्शन की स्थिति व अभिलेख देखे। निर्देश दिए कि सभी बिजलीघरों में कैपेसिटर बैंक चालू ने चाहिए।
इससे वोल्टेज की समस्या नहीं होगी। इसके बाद वर्कशॉप व भंडार गृहों का निरीक्षण किया। दोपहर तीन बजे से शाम 530 बजे तक सर्किट हाउस में बैठक की। इसके बाद रामपुर के पनवड़िया व नवाबगेट बिजलीघर का निरीक्षण किया। लाइनलॉस को लेकर एमडी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए रेड बढ़ाई जाएं। इस मौके पर मुख्य अभियंता एनके मिश्र, एसई संजय गुप्ता, राजेश तोमर आदि मौजूद रहे।